औरंगाबाद में अपराधियों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, आंखें भी फोड़ी

औरंगाबाद । जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के हरिना गांव में अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी आंख भी फोड़ दी। इसके बाद से लोगों में काफी गुस्सा दिख रहा है।

मृतक की पहचान ददन सिंह (45) के रूप में हुई है। बता दें कि ददन सिंह बाजार गया था, इस दौरान कुछ अपराधियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसकी आंख भी फोड़ डाली।

इसके बाद से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की है। मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी और अंचल अधिकारी अमित कुमार पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

You may have missed