फतुहा : गंगा और पुनपुन नदी के जलस्तर में वृद्धि, नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति भयावह

फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड के नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जहां गंगा और पुनपुन नदी के जलस्तर में गुरुवार को वृद्धि होती रही, वहीं प्रखंड के ग्रामीण इलाके में बहने वाली बरसाती नदियों के जलस्तर में भी गुरुवार को अचानक वृद्धि हुई है। नगर क्षेत्र के चारों तरफ पानी ही नजर आ रही है। गंगा और पुनपुन नदी के बढ़ रही लगातार जलस्तर से नगर परिषद का वार्ड नंबर 4, 7, 9 और 10 जहां पहले से बाढ़ के पानी से घिर चुका है, वहीं वार्ड 17 के सोराकोठी मुहल्ले के गलियों, वार्ड 18 के दरियापुर स्थित कटैया घाट का इलाका व मकसुदपुर गांव का उतरी भाग में गंगा के बाढ़ का पानी फैल चुका है। नदी थाना की स्थिति जस की तस बनी हुई है। पुनपुन नदी का तराई क्षेत्र डूबने को है। मोजीपुर पंचायत के दौलतपुर गांव की स्थिति काफी भयावह बन गई है। इस गांव के चारों तरफ पुनपुन नदी के बाढ़ के चपेट में आ गया है। इस गांव के लोग फोरलेन व स्टेट हाईवे तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक एक नाव ही परिचालन का एकमात्र साधन है। गांव में भी पानी घरों तक पहुंच गई है। लोग खाने-पीने को मोहताज हो रहे हैं। वहीं मोहिउदीनपुर पंचायत के अब्दुल्लाहपुर गांव की भी स्थिति कररुआ नदी के बढ़ जाने से खराब हो चुकी है। बिजरुक गांव निवासी आलोक कुमार मुकूर व टुनटुन पासवान ने बताया कि गांव की सड़क पर पानी बह रही है। इसे रोकने के लिए सड़क पर तथा गांव की मेढ़ पर चंदा कर बालू की बोरियां बिछाई जा रही है, इसके बावजूद भी पानी का बहाव रुक नहीं रहा है। इसके अलावे पहले से ही मोमिदपुर, पितम्बरपुर, रुकुनपुर, मासाढी, मानसिंहपुर, जैतिया पंचायत बाढ़ से त्रस्त हैं।

You may have missed