आटो ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा : जमीन को लेकर पहली पत्नी के दो बेटों ने मारी गोली, गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस ने राजधानी से सटे परसा बाजार इलाके में स्टेशन के पास बीेते 1 अगस्त को आॅटो ड्राइवर जितेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले का भी खुलासा कर दिया है। गुरूवार को एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने इस कांड का खुलासा करते बताया कि जमीन विवाद के चक्कर में पहली पत्नी के दो बेटों ने मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दिया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए एक बाइक, एक देशी कट्टा और एक गोली को बरामद किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मृतक के दोनों बेटों ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले की जांच जब पुलिस ने शुरू की तो चौंकाने वाले बात सामने आई। पुलिस के अनुसार जितेंद्र ने दो शादी की थी। पहली पत्नी को उसने 4 बीघा जमीन दी थी। बाद में जितेंद्र की नजर बदल गई। वह पहली पत्नी को दिए जमीन को ही बेचने की कोशिश में जुटा हुआ था। जब से इस बात का पता पहली पत्नी के बेटों सोनू कुमार और अमित कुमार उर्फ भोली को चला, तब से विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों भाई ने मिलकर पिता को मारने का प्लान बनाया और फिर उसे अंजाम तक पहुंचा दिया। इन दोनों की गिरफ्तारी पुनपुन बांध के पास से हुई है। ये मूल रूप से नौबतपुर के खैरा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को अब इनके एक और भाई की तलाश है, जिसके लिए छापेमारी चल रही है।

You may have missed