February 8, 2025

चेन स्नेचिंग का विरोध करने पर ठेकेदार को मारी थी गोली, दो सगे भाई गिरफ्तार, पूछताछ में किया खुलासा

पटना। ठेकेदार को गोली मारने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इसमें फरार चल रहे दोनों अपराधियों को पटना पुलिस ने दबोचा है। बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों की पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि रही है।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया की चेन स्नेचिंग का विरोध करने पर ठेकेदार को गोली मारी गई थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास हथियार और बाइक भी मिली है। गिरफ्तार दोनों सगे भाई साथ ही लूट की घटना को अंजाम देते थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक और बाइक बरामद की। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दोनों की गिरफ्तारी का पुष्टि किया है। बताते चलें की 31 जुलाई को ठेकेदार की हत्या की गई थी।

You may have missed