September 21, 2024

लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस अधिकारी निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी जयंतकात के आदेश पर की गई है।

इसमें सिवाईपट्टी थाना के दारोगा अखिलेश्वर पाठक, गायघाट थाना के दारोगा गोपाल प्रसाद, हथौड़ी थाना के जमादार रत्नेश्वर प्रसाद, जमादार सुनील कुमार, साहेबगंज थाना के जमादार बलिराम राजवंशी शामिल हैं।

बता दें कि निलंबित करने से पहले एसएसपी ने एक बैठक की, जिसमें उन्होंने लंबित पड़े मामलों की समीक्षा की। इस दौरान 12 हजार मामले लंबित मिले।

इनके निष्पादन की जिम्मेदारी 28 थानाध्यक्षों मिली थी, जिसमें से 21 पूरा नहीं कर सके। एसएसपी ने सभी पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस महीने दर्ज होने वाले मामलों की तीन गुनी संख्या में लंबित मामले के निष्पादन करने को कहा।

बरुराज थाना में हुई डकैती मामलों को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्षों को सूचना जुटाने का निर्देश दिया है। बैठक में सिटी एसपी राजेश कुमार, एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान, डीएसपी मुख्यालय सहित सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed