गोपालगंज : छह दिन पहले अपने प्रेमिका से मिलने गए युवक का गंडक नदी में मिला सिर कटा शव

गोपालगंज । काला मटिहनिया गंडक नदी में रविवार को युवक का सिर कटा शव मिला। मरने वाला विश्वंभरपुर थाने के रूप छाप गांव के स्व. भिखारी यादव का बेटा प्रेम यादव था। वह अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उसी थाने के एक गांव में छह दिन पहले तीन अगस्त की शाम को गया था। तब से वह लापता था।

परिजन थाने में उसके लापता होने का आवेदन भी दिया था। रविवार को काला मटिहनिया गांव के सामने गंडक नदी में तैरते हुए शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना विश्वंभरपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गंडक नदी में पहुंची व शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की प्रेम यादव के सिर को किसी धारदार हथियार से काटकर कर हत्या कर दी गई थी। लाश को बोरा में रखकर मिट्टी से भरकर नदी मे फेंक दिया गया। उसके शरीर पर गोदना व अंडर गारमेंट्स के आधार पर परिवार के सदस्यों ने उसकी पहचान की। मृतक के सिर की तलाश पुलिस कर रही है।

विश्वंभरपुर थाने के रूप छाप गांव के लापता युवक की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक जांच टीम पहुंची थी। टीम जांच कर वापस लौट गई थी। लेकिन सुराग नहीं मिल सका। हालांकि खोजी कुत्ता गंडक नदी के किनारे तक गया था।

पुलिस ने हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितो में उसी थाने एक गांव के हरेंद्र यादव व प्रेमिका के परिवार की सुदामा देवी, सरोज देवी व खुशबू देवी शामिल हैं।

प्रेम यादव का शव गंडक नदी से मिलते ही परिजनों में का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की मां कलावती देवी सहित परिवार के सदस्य रो रहे थे। इस दौरान गांव के आसपास के लोगों में भी मातम पसर गया था। प्रेम आपने भाइयों में सबसे छोटा था।

विश्वंभरपुर थाने के रूप छाप गांव के प्रेम यादव का अपनी प्रेमिका से छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना भी रहता था। रूपछाप गांव के स्कूल में पढ़ने के साथ ही दोनों में प्यार हो गया।

विश्वंभरपुर के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि रूपछाप गांव के प्रेम यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सिर की तलाश की जा रही है। मामले की जांच हो रही है। जो भी दोषी हैं बख्शे नहीं जाएंगे।

You may have missed