November 9, 2024

नोनिया समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित सेमिनार में शिक्षा पर दिया बल, जातीगत जनगणना को बताया जरूरी

सीतामढ़ी । रेडक्रॉस भवन में नोनिया समाज सेवा समिति के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता ब्रजेश महतो ने किया।

अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग अपने बच्चों को बकरी, भैंस चराने में लगा देते हैं, जिसकी वजह से वह पढ़ नहीं पाते हैं।

जिंदगी भर अनपढ़ रहने की वजह से वह अपना विकास नहीं कर पाते हैं। समिति के कोषाध्यक्ष मनरूप महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों सबसे पहले संगठित होने की जरूरत है। जब हम संगठित होंगे तभी हमारी अहमियत हर जगह हो सकती है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष ब्रजेश महतो ने कहा कि आज देश में जातिगत जनगणना का विरोध हो रहा है,जो कि गलत है। जातीय जनगणना होना निहायत ही जरूरी है। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हम अपनी आबादी के हिसाब से सरकार में अपनी हिस्सेदारी मांग सकते हैं।

मदन महतो ने कहा कि जब जब विधानसभा या लोकसभा का चुनाव आता है सभी दल वाले हमलोगों को एसटी में लाने का वादा करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद हम लोगों को एस टी की श्रेणी में नहीं लाते हैं।

बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां नोनिया जाति के लोगों को एसटी में रखा गया है। जिससे आरक्षण का लाभ बंगाल में नोनिया जाति को दिया जाता है। इस मौके पर नबोनाथ महतो, राम लाल महतो, मदन कुमार महतो, मोहन महतो, विनोद कुमार महतो, सीताराम महतो, रामजी कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed