November 14, 2024

PATNA : नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 155 से ज्यादा मरीजों के आंखों की हुई जांच

पटना सिटी। ज्योति शिशु निकेतन, मौआर लेन में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन श्री साई लायंस नेत्रालय, पटना के सहयोग से किया गया। जिसमें 155 से ज्यादा मरीजों के आंखों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास के द्वारा किया गया।
श्री दास ने बताया कि ज्योति शिशु निकेतन के परिसर में शनिवारसुबह 10 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुल्तानगंज के मौआर लेन, बक्सरिया टोला, ग्वाल टोली, बंगला पर, निमतल, खानमिर्जा, मिश्री टोला, मोगलानी बाग, धोबी टोला, घघा घाट, चौधरी टोला, अंबेडकर कॉलोनी, टेकारी रोड, तेराहे की मस्जिद, आजाद लेन, बी.एन.आर, गुदरी की गली सहित अन्य मोहल्लों से आए महिला, पुरुष एवं बच्चों ने अपने आंखों की जांच करायी।
श्री साई लायंस नेत्रालय के चिकित्सक डॉ. शांतनु कुमार एवं नेत्र सहायक राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार के द्वारा आधुनिक मशीनों से मरीजों के आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 155 से अधिक मरीजों का परीक्षण हुआ। जिसमें चार मरीजों को मोतियाबिंद का आॅपरेशन कराने के लिए सलाह दी गई। 35 मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई गई।
शिविर में सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा, गणेश कुमार, सूरज शर्मा, मो. चांद, संजीव कुमार उर्फ जुगनु, मोंटी कुमार, सुधीर कुमार, मुन्ना राउत, संजय गांधी, एवं ज्योति शिशु निकेतन की प्राचार्या सोनी बर्मन सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed