February 8, 2025

सहरसा में पशुचारा लाने गई दो बहनों की नदी में डूबने से मौत

सहरसा । जिले में दो बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। इसके बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि दो बहनें पशुओं के चारा के लिए तिलावे नदी किनारे गई थीं, तभी एक बहन का पैर नदी में फिसल गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने को दूसरी बहन भी नदी में कूद गई पर पानी काफी गहरा होने की से वह भी डूब गई।

लोगों ने दोनों बहनों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिजनों को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

You may have missed