February 7, 2025

फतुहा : अधिकांश गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा, अब तक राहत कार्य शुरू नही, निरीक्षण का दौर जारी

फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड के गांवों में मंगलवार को तीसरे दिन भी बाढ़ की विभीषिका जारी रही तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण का कार्य भी जारी रहा। लेकिन अब तक सरकार के द्वारा राहत का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। देखा जाए तो बाढ़ के कारण प्रखंड का अधिकांश गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। कुछ गांव में बाढ़ का पानी घरों व मवेशी खाना में घुस चुका है। ग्रामीण अपने स्तर से हीं ऊंचे स्थानों पर जुगाड़ कर जाने को मजबूर हैं लेकिन सरकार के द्वारा अब तक राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
धोवा नदी का पानी जहां बरुणा, बुद्धदेव चक, मोमिदपुर, नियाजीपुर, निशिबूचक, करविगहा गांव में प्रवेश कर फसलों को बर्बाद कर चुका है। वहीं धोवा नदी ने फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है। हालांकि अभी फैक्ट्री एरिया को कोई खासा नुकसान नहीं पहुंचा है। दूसरी तरफ धोवा नदी का पानी नगर परिषद क्षेत्र के दक्षिणी इलाका को भी चपेट में ले लिया है। घरों तक पानी पहुंचने लगी है। फोरलेन के सटे सोनारु, सुपनचक भिखुआ, हाजीपुर में धोवा नदी का पानी फैलकर धान की फसल को बर्बाद कर चुका है। मासाढी पंचायत में कररुआ नदी का पानी सड़कों से उपर इस तरह से बह रही है मानों किसी पहाड़ से गिरती जलप्रपात हो।


बीबीपुर में ग्रामीण मुखिया राजीव कुमार के सौजन्य से टूटे तटबंध पर बालू की बोरियां से पानी रोकने की कवायद शुरू की गई है लेकिन अभी तक ग्रामीणों को इससे कोई फायदा नहीं मिली है। मासाढी पंचायत के दौलतपुर गांव में तो घरों से तीसरे दिन भी पानी नहीं निकल सका है। परसा, सोतीचक के टाल भी बरसाती नदियों के पानी से डूब गया है।
अलावलपुर पंचायत की बात करें तो दरधा व पुनपुन नदी अभी भी तबाही मचा रही है। बाकरचक व नंदाचक में घरों में पानी घुस चुका है। सड़के भी टूट चुकी है। फतुहा के ठेगुआ गांव में कठौतिया नदी ने रातों-रात इतनी तबाही मचायी कि इस नदी पर बना पुल सड़क ध्वस्त हो गया है तथा उसके मलबे को अपने साथ बहाकर ले गयी है। पुल के ध्वस्त होने से दर्जनों गांव का एक-दूसरे से संपर्क टूट चुका है।
बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने बरुणा, बलवा, बुद्धदेव चक गांव समेत दर्जनों गांव का दौरा किया तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं फतुहा प्रखंड के सीआई विनय कुमार के द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र का एक रिपोर्ट एसडीओ पटना सिटी के पास भेजा गया है। जब इस संदर्भ मे अंचलाधिकारी अनीता भारती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बाढ पीड़ित के लिए वरीय पदाधिकारी से विचार-विमर्श किया जा रहा है, जल्द ही राहत का कार्य शुरू किया जाएगा।

You may have missed