भागलपुर में लूट की नीयत से घर में घुसे अपराधी, शोर मचाने पर डॉक्टर को मारा चाकू
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/murder.jpg)
भागलपुर । जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने डॉक्टर को चाकू से मारकर घायल कर दिया। घायल डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद घर आ गए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि सिकंदपुर के फिजिशियन डॉक्टर राकेश रंजन के घर गुरुवार की अल सुबह लूट की नीयत से घर में घुस गए,जिसका विरोध करने पर उनको चाकू मारकर घायल कर दिया।
अपराधियों ने आलमारी खोलने को कहा जिसपर डॉक्टर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसपर एक अपराधी ने उनके जांघ में चाकू घोंप दिया।
इस बीच शोर-शराबा सुन पड़ोस के लोग घर के पास पहुंचने लगे तो घबराए बदमाश वहां से भाग निकले। डाक्टर के घर हमला करने वाले लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी डॉक्टर रंजन ने पड़ोसी वार्ड पार्षद सदानंद चौरसिया और मोजाहिदपुर थाने को दी।
तीन बजे सुबह हुई वारदात में मोजाहिदपुर पुलिस करीब छह बजे घटनास्थल पर पहुंची। डॉक्टर ने सारी घटना को पुलिस बताई।
पुलिस ने सीसीटीवी से फोटो देखकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में मोजाहिदपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है।