February 8, 2025

छपरा में बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मढ़ौरा (छपरा)। गौरा ओपी क्षेत्र के अगहरा-शेरपुर गांव के बीच बगही पर सुबह साढ़े नौ बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। इससे घायल हालत में युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक शेरपुर के पुरुषोत्तम सिंह का बेटा रोहित उर्फ लालू कुमार(22) है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

परिजनों ने बताया कि घास काटने वाली मशीन से उसके हाथ में जख्म लग गया था। उसका इलाज चल रहा था। वह सुबह पड़ोस के आकाश कुमार के साथ साइकिल से टिटनेस की सुई लेने ग्रामीण डॉक्टर के यहां जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसके पीठ की तरफ से गोली मार दी।

इसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेजी से अगहरा विद्यालय के रास्ते तेजपुरवा की तरफ भाग गए। मौके पर गौरा ओपी प्रभारी नित्यानन्द सिंह, एएसआइ रंजीत सिंह के साथ दल बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया और छानबीन में जुट गए। घटनास्थल पर युवक की मां सहित पूरा परिवार रो रहा था।

You may have missed