समस्तीपुर : तीन युवकों ने किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, साथ ही वीडियो बना किया वायरल, यूं दिया घटना को अंजाम
समस्तीपुर । जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता के बयान पर महिला थाने में तीन युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है।
नामजद आरोपियों में रोसड़ा के रहुआ का शिवशंकर कुमार, छोटू शर्मा और सचिन कुमार है। महिला पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने कहा है कि 20 जुलाई को उसके पिता मनरेगा में मजदूरी करने गए थे। वह अपने पिता को बुलाने जा रही थी। रास्ते में तीनों उसे पकड़ कर एक गुमटी के नीचे ले गए और दुष्कर्म करने के साथ वीडियो भी बना लिया।
उसके बाद किसी को घटना के बारे में बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिससे घर में उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन तीन चार दिन बाद छोटू ने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी मिली।