February 8, 2025

विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का किया बहिष्कार, तेजस्वी यादव ने कहा-सरकार तानाशाही रवैये के साथ चला रही सदन

पटना । बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। हालांकि विपक्ष परिषद की कार्यवाही में शामिल होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने सदन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

उनका कहना है कि सदन में जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल रहा है। यहां सरकार लोकतांत्रिक तरीके से नहीं बल्कि तानाशाही रवैये के साथ सदन चला रही है। सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष को ही बंधक बना लिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार में अधिकारियों का मन पूरी तरह से बढ़ा हुआ है। यह सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनके अपने मंत्री और विधायक भी कह रहे हैं। हमारी मांग है कि नीतीश सरकार सभी अधिकारियों की संपत्ति की जांच कराई जाए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि बिहार में अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, विधायक पिटाई मामले में कौन लोग गुनहगार है अगर बहस होती तो मामला सामने आता। लेकिन सरकार ने बहस करने से इनकार कर दिया।

You may have missed