पालीगंज में टीकाकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़, लोग बिना वैक्सीन लिए लौटे

पालीगंज। बाजार स्थित कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र पर रविवार को सुबह से ही टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे देख अधिकांश लोग वहां से बगैर वैक्सीन लिए ही लौट गए।

एक ओर सरकार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के प्रति जागरूक कर रही है तो वहीं दूसरी ओर टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए भीड़ उमड़ रही है। यह स्थिति रविवार को पालीगंज अनुमंडल स्थित उच्च विद्यालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर देखने को मिली।

इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस के सारे नियमों को ताख पर रखकर लोग वैक्सीनेशन को लेकर धक्का-मुक्की करते दिखे। वहीं वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों ने बताया कि हम लोग सुबह से ही आकर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई गई।

वहीं वीआईपी लोग सहित नर्स के परिचित लोगों को वैक्सीनेशन दिया जा रहा है। जिस बात को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी। मौके पर कुछ लोग तो वैक्सीनेशन स्थल का व्यवस्था को देख हंगामा करते हुए मारपीट के लिए भी उतारू हो रहे थे। जिसे मौके पर मौजूद गार्ड ने समझाने बुझाने में जुटे थे। जबकि सैकड़ों लोग टीकाकरण केंद्र पर कुव्यवस्था को देख बिना टीका लगवाए वापस हो रहे थे।

You may have missed