खगड़िया में दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मां व उसके तीन साल के बेटे को मार डाला
खगड़िया। जिले के चौथम थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए मां और तीन साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। परिजनों के अनुसार, दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी। तभी से देहज को लेकर पति मारपीट करता था।
लेकिन कल देर रात को पति और सास ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। चाचा ने बताया कि जब हम पहुंचे तो दोनों का शव बिस्तर पर पड़ा था। उनका कहना था बच्चे की गला घोंट कर हत्या की गई है। वहीं, बेटी को गले पर धारधार हथियार से वार किया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुÑंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। तो वहीं लड़की के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।