February 8, 2025

समस्तीपुर में शौचालय का टंकी खोलने के दौरान तीन मजदूर हुए बेहोश, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सभी की मौत

समस्तीपुर । जिले में शौचालय टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में तीन मजदूर शौचालय टंकी खोलने के दौरान बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed