हाजीपुर में एनएच-19 पर ठेला व बाइक में भिड़ंत, सब्जी विक्रेता व बाइक चालक की मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/accident.jpg)
हाजीपुर। हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग एनएच-19 पान हाट के पास ठेला व बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सब्जी विक्रेता और बाइक चालक की मौत हो गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और दोनो को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही औधोगिक थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और एक बाइक सवार को घायल हालत मेें सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरे ठेला चालक (सब्जी विक्रेता) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों के शव को पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां, पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सदर अस्पताल में दोनों शव की पहचान हुई। बाइक सवार अर्जुन साह पटना के न्यू सिपारा का रहने वाला है।
वहीं, सब्जी दुकानदार अजय कुमार नगर थाना क्षेत्र के शाही कॉलोनी में रहता था। वह किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था। अजय कुमार ठेला पर सब्जी रखकर घूम-घूमकर सब्जी बेचने का काम करता था। सब्जी बेच कर घर लौट रहा था।
इसी बीच सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव देखते ही रोने बिलखने लगे। वहीं, खबर लिखे जान तक अर्जुन साह का परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे।