PATNA : बकरीद पर्व को ले खिरीमोड़ थाना में शांति समिति की बैठक
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/pali-6-1024x473.jpg)
पालीगंज। सोमवार को पटना के खिरीमोड़ थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया। बैठक के दौरान 21 जुलाई को मनाई जानेवाली मुस्लिमों का पर्व बकरीद को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बैठक में पहुंचे बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे। मौके पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुशवाहा ने बैठक में मौजूद सभी लोगों को बताया कि कोई भी पर्व खुशियां लेकर आती है। सभी लोगों को चाहिए कि इस खुशी के माहौल में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न करे। साथ ही आसपास के लोगों को भी शांतिपूर्वक ढंग से पर्व मनाने की सलाह दे। यदि कोई भी व्यक्ति इस खुशी के माहौल में बाधा उत्पन्न करने की प्रयास करे तो अविलंब पुलिस को सूचना दें।
मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, एसआई विजय यादव, अभय कुमार, देव नारायण बिंद, राजकपूर सिंह, विनोद कुमार, राज कुमार, बेलू मियां, रामाशीष यादव, महेश विश्वकर्मा, सलाउद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)