बिहार में 20 तक बरसात होने के आसार, इन जिलों में भारी, हल्की व मध्यम बारिश की चेतावनी

पटना। बिहार में 20 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने सोमवार को 48 घंटे में पटना समेत 20 जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं,18 जिलों में हल्की व मध्यम बारिश को लेकर चेतावनी दी है।

उधर, ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है। बता दें कि रविवार को पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। पटना में 24 घंटे में सोमवार सुबह तक 77.2 एमएम वर्षा हुई। जबकि बारिश वाला दूसरा टॉप जिला गया रहा है, जहां 12.8 एमएम बारिश हुई है। बारिश से पूरे बिहार को गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और सीतामढ़ी। दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल। दक्षिण-मध्य बिहार में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल से लेकर बिहार तक साइक्लोन परिसंचरण का सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसे आम भाषा में समझे तो नमी भरी हवा सर्पिल आकार में पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त और दक्षिणी गोलार्द्ध में वामावर्त घूमती है।

राजस्थान से बिहार होते हुए नागालैंड तक ट्रफ रेखा गुजर रही है। पाकिस्तान व राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है तो उससे निकलने वाली रेखा को ट्रफ लाइन कहते हैं। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है। इस वजह से मानसून सक्रिय होता है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस कारण बिहार में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। पटना, भोजपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, रोहतास समेत सभी 38 जिलों में बारिश का माहौल बन रहा है। फिलहाल, अभी आज और कल यानी दो दिन बिहार पर मानसून मेहरबान रहेगा।

You may have missed