February 8, 2025

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, पैर फिसलने पर हुआ हादसा

पूर्वी चंपारण । पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के गोविंदपुर क्षेत्र में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि दो बच्चे नदी में नहाने गए। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों नदी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

लोगों ने जब दोनों बच्चों को डूबता देखा तो बचाने की काफी प्रयास किया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। बाद में पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

You may have missed