आयोग का फैसला : पंचायत चुनाव में निर्धारित स्थल पर होगा रैली व जनसभा का आयोजन
पटना । बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान सभी छह पदों के प्रत्याशियों की रैली व जनसभा का आयोजन निर्धारित स्थल पर किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार अपने मन मुताबिक कही भी जनसभा या रैली नहीं कर पाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की ओर से आयोजित की जाने वाली रैली व जनसभा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह निर्धारित स्थानों पर ही आयोजित होंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है।
आयोग ने सभी जिलों के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव के दौरान रैली व सभा के आयोजनों के लिए पहले ही सभा स्थल को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उक्त स्थल पर प्रवेश व निकास के बिंदु स्पष्ट रूप से निर्धारित हों।
ऐसे चिन्हित स्थलों पर अग्रिम तौर पर मार्कर से सामाजिक दूरी के निर्धारित मानकों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित सभा स्थल पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रैली या जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन को कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
आयोग ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि रैली व जनसभा के आयोजनों को लेकर जिला स्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी की भी सहभागिता सुनिश्चित करें। जो कोविड 19 संबंधी दिशा-निदेर्शों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। सभा के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी नजर रखेंगे।