पश्चिम चंपारण के लौरिया में शराब पीने से अब तक आठ की गई जान, दर्जनभर लोग अस्पताल में भर्ती
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/eight-died-in-lauria.jpg)
पश्चिम चम्पारण । लौरिया प्रखंड की देवराज पंचायत के देउरवा में शराब पीने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनभर लोग सरकारी अस्पताल व निजी क्लीनिक में भर्ती हैं। जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत व बीमार होने की आशंका जताई जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
आनन-फानन में मृत लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। घटना से गांव में मातम का माहौल है। गुरुवार की देर शाम पुलिस गांव में गई लेकिन पूछताछ कर लौट आई।
मरने वालों में देउरवा के बिकाउ मियां, लतीफ साह, रामवृक्ष चौधरी, बलुई के नईम हजाम, सीतापुर के भगवान पांडा, जोगिया के सुरेश साह, बगही के रातुल मियां व गौनही के झुन्ना मियां हैं।
वहीं तेलपुर के इजहार मियां का इलाज जीएमसएच में चल रहा है। देउरवा के मुमताज अंसारी समेत दर्जनभर का इलाज रामनगर, बेतिया व अन्य जगहों के निजी क्लीनिक में चल रहा है।
ग्रामीणों को कहना है कि मंगलवार शाम में लोगों ने देउरवा में शराब पी थी। उसके कुछ देर बाद ही लोग बीमार होने लगे। देर रात तक सबकी हालत बिगड़ गई। कुछ के आंखों की रोशनी चली गई।
मृतक सुरेश साह के साला भरत साह ने बताया कि उनके बहनोई ने मंगलवार को शराब पी व बगही पोखरा बाजार पर मछली बेचने चले गए। वहां तबीयत बिगड़ने पर घर से लोगों को बुलवा लिया। उनके साथ घर चले गए। रात में दो बजे आसपास उनको आंख से दिखना बंद हो गया। तकलीफ बढ़ गई।
रामनगर के एक निजी क्लीनिक में ले गए। यहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने नहीं देखा। तब जीएमसीएच के लिए चले। लेकिन सिरिसिया गुरवलिया के आसपास बहनोई ने दम तोड़ दिया। बावजूद उन्हें लेकर जीएमसीएच ले गए, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यहां से उनलोगों को लौटा दिया गया।
पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। गांवों में मेडिकल टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। मामले को दिखवाया जा रहा है। उधर, चंपारण रेंज के डीआईजी ललनमोहन प्रसाद ने कहा कि लोगों के मौत की जानकारी मिली है लेकिन यह पुष्ट नहीं है। पुष्टि होने के बाद ही मामले में कुछ बता पाएंगे।