कटिहार में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने युवाओं से की अपील, बेहिचक लगाएं वैक्सीन

कटिहार । भाजयुमो की कोरोना वैक्सीन रथ को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ मालाकार ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता रथ निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों का दौरा कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने को प्रेरित करेगा।

इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण मजबूत हथियार है। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से कोरोना का टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीका को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है।

कोरोना का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों को बेहिचक टीका लगाना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही बाजारों में गाइडलाइन का पालन करने को लेकर लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। कोरोना का टीका लेने के बाद भी गाइडलाइन का पालन करने की अपील उन्होंने की।

विधान पार्षद ने युवा मोर्चा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से लोग टीका लेने को अधिक संख्या में आगे आएंगे। कोरोना काल में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा का बेहतर उदाहरण पेश किया है।

प्रदेश सरकार ने छह माह में छह करोड़ लोगों के वैक्सीन का लक्ष्य रखा है। समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक कर ही इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जागरूकता रथ गांव गांव तक भ्रमण करेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, दिलीप बर्मा, जिला उपाध्यक्ष बबन झा, छाया तिवारी, राजकुमार राय, धर्म नाथ तिवारी, जयप्रकाश यादव, अभिषेक ङ्क्षसह, शैलेंद्र साह, संचित वाधवानी, अतुल आनंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा झा, प्रियंका ङ्क्षसह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed