बाढ़ में हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बाढ़ । बाढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी रवि सिंह को बीती रात उसके आवास से गिरफ्तार किया है। बता दें कि चार साल पहले भटगांव में यज्ञ का आयोजन हुआ था, उसी दौरान रवि कुमार ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके बाद फरार हो गया था।

बीती रात थानाध्यक्ष संजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या का फरार आरोपी रवि कुमार अपने घर आया हुआ है। थानाध्यक्ष ने एस आई राकेश रंजन के नेतृत्व में टीम गठित की टीम ने रवि कुमार के आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा जा रहा है।

You may have missed