चिराग पासवान पहुंचे पटना, अंबेडकर की प्रतिमा पर नहीं कर सके माल्यार्पण, 10 मिनट धरने पर बैठे

पटना । लोजपा सांसद चिराग पासवान सोमवार को पटना पहुंचे। इसके बाद हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा स्थल गए। चिराग ने अंदर जाकर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहा लेकिन ताला बंद रहने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए।

अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर पाने से नाराज चिराग पासवान कुछ देर के लिए वहीं धरने पर बैठ गए। चिराग ने कहा कि अंबेडकर की प्रतिमा को सरकार ताले में बंद कर सकती लेकिन उन्हें मेरे दिल से नहीं निकाल सकती। लगभग 10 मिनट पर धरने पर बैठने के बाद चिराग सीधे हाजीपुर के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर बेटे और लोजपा के सांसद चिराग आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यात्रा की शुरुआत से पहले दिल्ली में चिराग ने अपनी मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिता रामविलास पासवान की जयंती पर पासवान’ नाम की पुस्तक का विमोचन किया।
इस दौरान चिराग ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैं शेर का बेटा हूं, कभी नहीं डरूंगा, लोग हमें तोड़ने की कितनी भी कोशिश कर लें। इस दौरान अपने पिता को याद करते हुए चिराग भावुक हो गए।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोग ही मेरी ताकत हैं, आज मैं और मेरी मां अकेले हैं। काश हमारे चाचा साथ खड़े होते, लेकिन वो नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार ने हमें धोखा दे दिया, लेकिन दूसरा परिवार हमारे साथ है। हम आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं, जो पूरे बिहार को कवर करेगी ये सिर्फ लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए है, ना कि ताकत दिखाने के लिए।