पटना में गंडक पुल से युवक नदी में कूदा, नाविकों ने बचाया, उसके पास से मिली गीता
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/drowning.jpg)
पटना । सोनपुर-हाजीपुर के बीच पुरानी गंडक पुल पर से रविवार को अचानक युवक ने गंडक नदी में छलांग लगा दी। नदी की तेज धार में वह बहने लगा। पुल से आने-जाने वाले लोगों ने युवक को छलांग लगाते देखा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
उनके शोर मचाने पर घटना स्थल के आसपास नदी में नाव से जा रहे सोनपुर के उपेन्द्र सहनी और सूरज सहनी नामक नाविकों ने तत्काल अपनी नाव लेकर नदी की तेज धार में बह रहे युवक के समीप पहुंच गए।
उन्होंने युवक को गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट के समीप उसे नदी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। नाविकों ने हरिहरनाथ ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही हरिहरनाथ ओपी प्रभारी विभा रानी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गईं। वे युवक को अपने साथ हरिहरनाथ ओपी पर ले गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर हरिहरनाथ ओपी प्रभारी ने बताया कि युवक लगभग 20 साल के रितिकेश कुमार पटना बहादुरपुर महावीर कॉलोनी निवासी सावन सिंह का बेटा है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसके पास से गीता की एक पुस्तक भी मिली है। सूचना पर पहुंचे युवक को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।