फतुहा में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर की नारेबाजी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210704-WA0009.jpg)
फतुहा। शहर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने रविवार को टमटम आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च स्थानीय महारानी चौक से निकलकर स्टेशन रोड तक गया। कुछ कार्यकर्ताओं ने मार्च में साइकिल पर भी सवार होकर प्रदर्शन किया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की व बढ़ते महंगाई पर यथाशीघ्र नियंत्रण करने की मांग की। मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि कोरोना संकट से लोग अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि केन्द्र सरकार ने फटाफट पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी।
कोरोना संकट ने पहले से ही आमजनों को बेरोजगारी के द्वार पर खड़ा कर दिया है, उपर से बढ़ती महंगाई ने उन्हें अत्यंत गरीबी की ओर ढकेल दिया है। उनके अनुसार सरकार की ओर से दिए जा रहे मुफ्त राशन में भी लूट-खसोट मचा हुआ है। इस स्थिति में केन्द्र सरकार देश हित की बात कहकर देश को रसातल में पहुंचाने का काम कर रही है।
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार महंगाई को रोकने में विफल होती है तो जाप उग्र आंदोलन करेगी। मौके पर जाप कार्यकर्ताओं में बबलू यादव, संदीप कुमार, धर्मवीर कुमार, कमलेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, उत्पल कांत कुमार, मनोज कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।