बक्सर : हथकड़ी व रस्सी के साथ फरार हुआ चोरी का आरोपी, जानें कैसे व कब पकड़ाया

बक्सर । जिले के नावानगर थाना परिसर से हथकड़ी व रस्सी के साथ पुलिस हिरासत से फरार आरोपित उपेन्द्र राय को नावानगर पुलिस ने लगभग दो घंटे के बाद दबोच लिया। बासुदेवा पुलिस चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपित उपेन्द्र राय को बासुदेवा ओपी के चौकीदार नावानगर थाना के हाजत मे बंद करने के लिए लाई थी।

गिरफ्तार आरोपित ने शौच जाने की बात कही तो उसकी हथकड़ी व रस्सा के साथ थाना परिसर के शौचालय में शौच करने के लिए ले जाया गया। शौचालय में बैठने के लिए जाते समय अभियुक्त ने चौकीदार को चकमा देकर थाना परिसर की दीवार फांदकर फरार हो गया।

पुलिस हिरासत से अभियुक्त के भागने पर थाने में हड़कंप मच गया। फरार आरोपित को पकड़ने में जुटी पुलिस की टीम ने लगभग दो घंटे के मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। बताया जाता है कि हथकड़ी व रस्सा लिये फरार आरोपित चहारदीवारी के पिछले हिस्से के एक खाई में छुपकर बैठा था।

इसकी पुष्टि करते प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमरनाथ ने कहा की बासुदेवा ओपी के चोरीकांड का अभियुक्त जो हथकड़ी रस्सा के साथ शौचालय से फरार हो गया था उसे दो घंटे के बाद नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया और जेल भेज दिया गया है।

You may have missed