पूर्व विधायक महेश्वर सिंह राजद में हुए शामिल, तेजस्वी यादव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/maheswar-singh.jpg)
पटना । पूर्व विधायक महेश्वर सिंह शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए। उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद की सदस्यता ली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि मंजीत सिंह और महेश्वर सिंह दोनों के राजद में शामिल होने की बात थी। इसे लेकर बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली के कारण जदयू नेताओं में बहुत निराशा है। वे अपनी ही पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि महेश्वर सिंह ने साल 2010 के विधानसभा चुनाव में समता पार्टी के टिकट पर और वर्ष 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर हरसिद्धि विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद के चुनाव में मजबूत पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें हार मिली।