गया में बाइकों की भिड़त में दो लोगों की मौत, एक घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/delhi_police_reached_badaun_after_eight_days_with_the_dead_body_of_the_woman_husband_gave_the_fire_1589450577.jpg)
गया। गुरारू-मथुरापुर स्टेट हाईवे पर स्थित कोंची गांव के समीप गुरुवार को देर रात दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
गुरारू के पीएचसी में ड्यूटी पर रहे डॉ. रामाशंकर ने बताया है कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने तीन लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें बरमा गांव के प्रमोद कुमार चंद्रवंशी व कोसमा गांव के गुंजन कुमार व नीतीश कुमार शामिल हैं।
प्रमोद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल गुंजन कुमार को बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
इधर, गुरारू थाना के पुलिस पदाधिकारी एचएनराम ने बताया कि घायल कोसमा गांव के नीतीश कुमार को फिलहाल थाने में रखा गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को भी जब्त कर थाना लाया गया है। मृतक के शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।