प्रेम प्रसंग में युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास, बचाने में युवती भी झुलसी
सीवान । एमएच नगर थाना क्षेत्र के कंधौली गांव में शुक्रवार की सुबह युवक व युवती झुलस गए। नाजुक हालत में घायल युवक को स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिस पर यूपी के उरई, जालौन का पता है।
युवक के पास से एक प्रेस प्रमाण पत्र भी मिला है, जिस पर उसका नाम रामू अंकित है। पुलिस ने उस युवती को भी तलाश लिया है, जो इस घटना में घायल हुई है। मामला प्रेम प्रसंग का है। आशंका है कि युवती के घर वालों ने उसके प्रेमी को जलाने का प्रयास किया है।
युवक के पास मिले परिचय पत्र पर उसे पत्रकार बताया गया है। उसका नाम रामू व पिता का नाम सीताराम दर्ज है। पते के तौर पर तुलसी नगर उरई, जालान, उत्तर प्रदेश है।
उसके परिचय पत्र से पता चल रहा है कि वह स्पष्ट आवाज का रिपोर्टर है। यह कार्ड सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी किया गया है। इसके आधार पर पुलिस उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि एमएच नगर थाना के कन्हौली गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी कानपुर में की है। उक्त व्यक्ति की दूसरी बेटी और रामू के बीच कानपुर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पहली बार वह कल रात उक्त लड़की से मिलने उसके गांव कन्हौली पहुंचा। तभी परिवार वालों को यह बात अच्छी नहीं लगी और रामू पर पेट्रोल डालकर मारने का प्रयास किया। वहीं बीच बचाव में युवती भी जलकर घायल हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती के घर के सभी लोग फरार हैं।
मामले में एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामला अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। युवक यहां का नहीं है, वह कैसे यहां आया और किस तरह से वह जला इसे बताने की स्थिति में वह नहीं था। एक युवती भी झुलसी हुई है। लड़की अभी पुलिस को बरामद नहीं हुई है। मामला प्रेम प्रसंग है या कुछ और इसकी जांच चल रही है।