महाप्रबंधक ने की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात, रेलवे को सहयोग के प्रति जताया आभार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/GM-ECR-meet-with-Dy-CM.jpeg)
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी अपने कार्यकाल के अंतिम दिन गुरूवार कोे बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की। इस मुलाकात में महाप्रबंधक के साथ युग संस्कृति न्यास के संस्थापक आचार्य धर्मबीर भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल द्वारा किए जा रहे यात्री सुविधा और रेल विकास से जुड़े कार्यों से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। महाप्रबंधक ने युग संस्कृति न्यास के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कोविड जैसी वैश्विक महामारी में पूर्व मध्य रेल को आक्सीजन कंस्ट्रेटर आदि भेंट कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान किया था। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी जनसेवा से जुड़े कार्यों में युग संस्कृति न्यास का सहयोग पूर्व मध्य रेल को यथावत मिलता रहेगा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)