भागलपुर : अपराधियों ने की युवक की हत्या, सिर में मारी गोली

भागलपुर । हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान मोहम्मद इशराफिल के बेटे मोहम्मद कामिल (35) के रूप में की गई है। शाहजंगी वार्ड नंबर तीन अशरफ नगर के मोहम्मद कामिल की मध्य विद्यालय बदरे आलमपुर स्कूल के पास अपराधियों ने सिर में गोली मारकर जान ले ली।

परिजनों ने बताया कि मोहम्मद कामिल का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूरण कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली व दो खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed