वैशाली में दो बच्चों के साथ प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर दिया धरना, जानें पूरा मामला
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/lover.jpg)
वैशाली। करताहा थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव में प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर धरना दिया। दूध लाने का बहाना बनाकर घर से प्रेमी भाग गया था इसके बाद प्रेमिका अपने दो बच्चों के साथ उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी के घर में लगे ताले को खुलवाया गया व फिर प्रेमिका अपने प्रेमी के घर में घुसी।
बताया जा रहा है कि कोलकाता की रहने वाली रेशमा और गुरमिया गांव के रंगीला के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रेशमा अपने दो बच्चों को लेकर प्रेमी रंगीला के साथ कोलकाता से हाजीपुर पहुंची।
रंगीला उसके रेशमा के साथ कई दिनों तक किराए के मकान में रहा। एक दिन बाद दूध लाने का बहाना बनाकर फरार हो गया। इसके बाद रेशमा किसी तरह अपने दो बच्चों के साथ उसके गांव पहुंच गई और उसके घर पर धरने पर बैठ गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से रेशमा धरने पर बैठी थी। रंगीला के घर वाले भी कोलकाता में थे, जिससे घर में ताला लगा हुआ था। जब रंगीला के परिवार वाले गांव आए तो धरने पर बैठी रेशमा को अपने घर में रखने को तैयार नहीं हुए।
इसको लेकर गांव वाले आपस में मामले को सुलझा लेने की कोशिश कराने लगा। लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामला थाने तक पहुंच गया। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद ताला खुलवाया गया और फिर रेशमा अपने प्रेमी के घर में गई।