February 7, 2025

बिहार के डिप्टी सीएम के पीए के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 65 हजार रुपये व लाखों के सामान चोरी

समस्तीपुर । बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के पर्सनल असिस्टेंट के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामान और कैश पर हाथ साफ किया फिर उसके बाद फरार हो गए। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों का का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में चोरों ने बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के पर्सनल असिस्टेंट के घर निशाना बनाया।

डिप्टी सीएम के प्राइवेट सेक्रेटरी नीरज कुमार वर्मा के नवनिर्मित मकान में बीती रात चोरों ने हाथ साफ किया है। मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर लाखों रुपये का सामान और 65 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए।

मजदूरों को पैसा देने के लिए कैश में इतनी रकम रखी गई थी। नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी की दो अंगूठी, सोने का झुमका व पायल की भी चोरी हुई है। इस घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed