मुजफ्फरपुर के सरैया में बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर। सरैया थानाक्षेत्र के रूपौली गांव में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। इससे परिजनों के घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है। मृतकों की पहचान रूपौली के ही सुरेश कुमार साह के चार साल के बेटे ऋषभ कुमार और ननिहाल आई खैरा गांव के रविंद्र कुमार साह की आठ साल की बेटी संजना कुमारी के रूप में हुई है।

बतातें चलें कि शनिवार की सुबह घर से बच्चे सड़क पर खेलने निकले थे। तभी बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गए. बिजली का तार पहले से टूटा था या उस समय ही टूटकर गिरा, यह इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

You may have missed