खबरें फतुहा की : आयरन फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में अब तक 4 की मौत, युवक से ठगी, 400 लोगों का वैक्सीनेशन, एटीएम क्लोन कर उड़ाए रूपये

आयरन फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में जख्मी 9 मजदूरों में अब तक 4 की मौत
फतुहा। सबलपुर स्थित आयरन फैक्ट्री में बीते 24 मई को हुए ब्लास्ट कांड में गुरुवार को जख्मी हुए एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक दियारा क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सत्येन्द्र राय है। इस बात की जानकारी देते हुए नदी थाना एसएचओ धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या चार हो गई है। इसके पहले मालसलामी के विनय, नौबतपुर के राजेश, रुस्तमपुर के अरविंद राय की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
विदित हो कि बीते 24 मई को सबलपुर स्थित आयरन फैक्ट्री में लोहा गलाने के दौरान एक खाली सिलेंडर फर्निश के साथ ब्लास्ट कर गया था। ब्लास्ट के दरम्यान निकले गर्म मलबे से वहां पर काम कर रहे नौ मजदूर गंभीर रुप से झुलसकर जख्मी हो गए थे। आनन-फानन में सभी जख्मी मजदूर को अगमकुंआ स्थित दो निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पांच मजदूर को एक अस्पताल में तथा चार को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नौ मजदूर में पांच की हालत काफी गंभीर थी, जिसमें चार की मौत हो चुकी है।

ओएलएक्स पर युवक से 22 हजार रूपए की ठगी
फतुहा। एक आनलाइन कंपनी ओएलएक्स के द्वारा एक युवक से पुरानी कार उपलब्ध कराने के एवज में दो बार में 22 हजार रुपए ठग लिए। हालांकि पीड़ित के द्वारा इस बात की शिकायत थाने में नहीं की गई है। पीड़ित बलवा गांव निवासी विशाल कुमार की माने तो कुछ दिन पहले ओएलएक्स पर पुरानी कार बिक्री के लिए दिखायी गयी थी। इसके बाद कार खरीदने के लिए ओएलएक्स पर आवेदन दिया था। कीमत तय हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुल दो बार में 22 हजार रुपए कंपनी के द्वारा मांग लिए गये। जब रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात कंपनी के द्वारा नहीं दिए गए तो पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ।
चार सौ लोगों का वैक्सीनेशन
फतुहा। औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारत गैस प्लांट में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित की गई। इस कैंप में प्लांट के अधिकारी, कर्मी, मजदूर व सुरक्षा गार्ड को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। करीब चार सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। प्लांट के द्वारा सिविल सर्जन से प्लांट में हीं कैंप आयोजित कर वैक्सीनेशन करने की मांग की गयी थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा यह कैंप आयोजित की गई थी।
एटीएम क्लोन कर जालसाजों ने निकाले 34 हजार रुपए
फतुहा। गुरुवार को एक खाताधारक के खाते से एटीएम क्लोन कर चार बार में जालसाजों द्वारा कुल 34 हजार रुपए निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित मनोज कुमार पटना विश्वविद्यालय के डाकघर में पोस्टमास्टर हैं। उनकी खाता फतुहा एसबीआई शाखा में है। उनकी माने तो मोबाइल फोन पर पैसे निकाले जाने की मैसेज प्राप्त हुआ। इसके बाद बैंक से संपर्क किया गया तो पता चला कि जालसाजों ने एटीएम क्लोन कर खाते से चार बार में कुल 34 हजार रुपए निकाल लिए गये हैं। यह पैसे बीते 14 जून को निकाले गए हैं। उनकी माने तो उनका एटीएम पास में ही था। पीड़ित ने इस संदर्भ में थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले की छानबीन करने में जुटी है।