November 8, 2024

दारोगा भर्ती सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक की बहाली के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट निकला, इस तरह देखें परिणाम

पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा भर्ती सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक की बहाली को लेकर हुई परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार 2,062 प्रतिभागियों को दारोगा, 215 को सार्जेंट और 125 को सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए चुना गया। बीपीएससी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आपको बता दें कि बिहार पुलिस व कारा एवं सुधार सेवाओं के अधीन दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली होनी है। इनमें भूतपूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों पर चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसम्बर 2019 को हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया था। कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन व बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते मुख्य परीक्षा में देरी हुई। कई बार तारीख तय करने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा।आखिरकार 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed