आरा में शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी राइफल से चली गोली, बुजुर्ग की मौत, ऐसे हुआ हादसा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/nij3te84_dead-body_625x300_20_July_18.jpg)
आरा। आरा में शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी राइफल की गोली से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी क्षेत्र ज्ञानपुर गांव में की है। मंगलवार की देर रात विक्रमा यादव (60) झानपुर गांव अपने भांजे की बारात गए थे। दरवाजे पर बारात लगने के बाद छोटे भांजे ने लाइसेंसी राइफल को लोडकर विक्रमा यादव को रखने के लिए दे दी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इसी दौरान विक्रमा चादव के हाथ से राइफल छूट कर नीचे गिर गई और अचानक फायरिंग हुई। इसमें एक गोली विक्रमा यादव के सीने में जा लगी।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आननफानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना लाते वक्त की विक्रमा यादव ने दम तोड़ दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शादी समारोह में गोली चलने से एक बुजुर्ग विक्रमा यादव की मौत हुई है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृत बुजुर्ग के बेटे चंदन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़की हरदिया गांव के अपने फुफेरे भाई मिथिलेश कुमार की बारात में अपने पिता के साथ ज्ञानपुर गांव के चंद्रशेखर के यहां गया था। दरवाजे पर बारात लगने के बाद जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था।
इसी बीच उसके दूसरे फुफेरे भाई संदेश सिंह ने लाइसेंसी राइफल लोड कर उसके पिता को पास को रखने दे दी। उसके पिता राइफल को हाथ से पकड़ अपनी जांघ पर रखकर बैठे हुए थे। तभी अचानक राइफल हाथ से छूट नीचे गिर गई और राइफल से फायरिंग हो गई। इसमें ही गोली लगने से ही उनकी मौत हो गई।