बिहार पुलिस में संविदा पर कार्य कर रहे चालक सिपाहियों की सेवा इस तारीख तक होगी खत्म, पुलिस मुख्यालय ने दिया आदेश
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/police-headquater.jpg)
पटना। बिहार पुलिस में संविदा पर कार्यरत चालक सिपाही की सेवा समाप्त की जाएगी। 31 जुलाई तक इनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
एआईजी कल्याण के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार पुलिस में संविदा के आधार पर नियुक्त चालक सिपाहियों की संविदा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। अब किसी भी परिस्थिति में संविदा चालकों को 31 जुलाई के बाद मानदेय नहीं दिया जाएगा। संविदा पर चालकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2010 में निकाले गए विज्ञापन की शर्तों के तहत संविदा समाप्त करने से एक माह पूर्व नोटिस दिया जाना है। ऐसे में सभी संविदा चालकों को नोटिस प्राप्त कराकर संविदा समाप्त करते हुए मुख्यालय को अवगत कराएं।