सुख और दुख दोनों परिस्थिति में करें ईश्वर की आराधना-नरेंद्र सिंह

जमुई। चकाई प्रखंड के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोराने गांव निवासी बिनोद पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्तिक उद्यापन सह भागवत कथा में शिरकत करने शुक्रवार की शाम बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भागवत कथा का रसपान करने उनके आवास कोराने गांव पहुँचे।इस दौरान पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को आयोजक कर्ता गुड्डू पांडेय द्वारा *”राधे-राधे उप वस्त्र”* देखकर सम्मानित किया गया।नरेंद्र सिंह ने कार्तिक उद्यापन व्रतधारी श्यामनन्दन पांडेय एवं शांति देवी तथा आयोजक कर्ता गुड्डू पांडेय को गीता पुस्तक भेट की।वही पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने प्रयागराज से आये कथा वक्ता श्रीश्री स्नेही जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर पूरे प्रदेश सहित जमुई जिला की मंगल कामना की।वही पूर्व मंत्री ने घण्टो तक श्री भागवत कथा का आनंद लिया एवं मंच से उपस्थित श्रद्धालुओं को मानव जीवन मे प्रभु की भक्ति करने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा की बिन ईश्वर के यह जग सुना है।मनुष्य को जब संकट आती है तब ईश्वर को याद करते है जबकि ईश्वर की भक्ति सुख एवं दुख हर वक्त करना चाहिए। क्योंकि वही हमारे जन्मदाता,मृत्युदाता,पालनहार एवं हमारे अभिभावक है।इस मौके पर शालिग्राम पांडेय के द्वारा धर्म से सम्बंधित कई प्रेरणा दायक बाते कही गयी,जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं भाव विभोर हो गए.साथ में गोविंद चौधरी,दिलीप उपाध्याय,भूवनेश्वर पांडेय,अमित तिवारी,महेंद्र सिंह,काशी झा,चन्द्रमंडी थाना के सब इंस्पेक्टर नारायण ठाकुर सहित कोराने गांव के सेकड़ो लोग शामिल थे।
