पटना में आज होनी है रालोसपा की अहम बैठक, बड़े फैसले के कयास तेज हैं
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2018/08/upendra-kushwaha_15289704.jpg)
अमृतवर्षाः बिहार एनडीए में लंबे समय से चला आ रहा कुशवाहा क्राइसिस के लिए आज का दिन क्लाइमेक्स डे साबित हो सकता है। आज पटना में रालोसपा की अहम बैठक होनी है और यह कयास तेज हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा आज की बैठक में केाई बड़ा फैसला ले सकते हैं। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था पर बने गतिरोध और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनका अपमान किए जाने पर शनिवार को पटना में होने वाली पार्टी बैठक में चर्चा की जाएगी.कुशवाहा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए वक्त मांगा था, लेकिन भाजपा की ओर से कोई जवाब नहीं आया है
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
. रालोसपा नेता शनिवार सुबह पटना में अपनी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे और भाजपा के सूत्रों ने कहा कि उससे पहले शाह से उनकी मुलाकात की कोई संभावना नहीं लगती. कुशवाहा गुरुवार को पटना से दिल्ली निकले थे. उन्होंने ट्वीट किया था कि सीट-बंटवारे पर और नीतीश कुमार द्वारा किए गए कथित अपमान पर बातचीत के लिए शाह से मिलने का समय मांगा है.