मोतिहारी में बाइक सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मी से हथियार के बल पर लूटे 10.94 लाख रुपये
मोतिहारी। पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर स्थित स्वागत पेट्रोल पंप के कर्मी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 10.94 लाख रुपये लूट लिए। कर्मी बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए एसपी नवीन चंद्र झा, चकिया एसडीपीओ संजय कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, टेक्निकल टीम के अधिकारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंचे। एसपी नवीन चंद्र झा ने पंप के कर्मियों से घटना की जानकारी ली।
इधर, पंप के कैशियर संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को वह पेट्रोल पंप के एक कर्मी के साथ बाइक से चिंतामनपुर एसबीआई शाखा में कैश जमा कराने जा रहे थे। रास्ते में ग्रामीण सड़क पर बिना नंबर की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक लिया व हथियार के बल पर 10.94 लाख रुपये लूट लिए।
पंप के सर्विस प्रोवाइडर रंगनाथ कुंवर ने बताया कि इंडियन आॅयल कंपनी ने पंप के एसेट्स एवं कैश हैंडलिंग का कोई बीमा नहीं कराया है। ऐसे में नुकसान सर्विस प्रोवाइडर को उठाना पड़ता है। जो काफी नुकसानदेह साबित होता है। सर्विस प्रोवाइडर को सिर्फ 30 हजार रुपये ही मिलते हैं। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।