रोहतास में सोन नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, दोनों आपस में चचेरे भाई

रोहतास। बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के कछवा थाना के मंगराव गांव में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान 14 साल आयुष आनंद और 12 साल रोशन कुमार के रूप में की गई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। बताया जाता है कि दोनों सोन नदी में नहाने लगे। इस दौरान ही दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को बड़ी मशक्कत से सोन नदी से निकाला।
दोनों बच्चों को परिजनों ने उन्हें नासरीगंज के पीएससी लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है।