पूर्णिया में नदी में नहाने गई 11 साल की बच्ची की डूबने से मौत
पूर्णिया । बायसी अनुमंडल के ताराबाड़ी में 11 साल की बच्ची का शव नदी में मिला। इसके बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया व लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकाला गया व इसकी सूचना बच्ची के परिजनों को दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव को लेकर अपने घर चंकी ताराबाड़ी पहुंचे। इसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमौर निवासी 11 साल की आरफिया पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के ताराबाड़ी स्थित अपनी नानी के घर आई थी। 12 जून को अपनी सहेलियों के साथ वह नदीं में नहाने गई थी। तभी पैर फिसलने के कारण वह नदी के गहरे पानी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी जैसे ही उसके ननिहाल वालों को लगी परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
घटना की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने भी काफी खोजबीन की लेकिन उन्हें भी कामयाबी नहीं मिली। और आज 24 घंटे बाद बायसी के शिरिपुर मल्लाह टोली पंचायत के ग्राम डंगरास घाट यादव टोली के पास आरफिया की लाश नदी में मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।