पालीगंज : संदिग्ध परिस्थिति में बोरिंग के केबिन की छत से लटकते हुए मिला युवक का शव

पालीगंज । थाना क्षेत्र के धरहरा व निरखपुर गांव के बीच शुक्रवार की देर शाम बधार में बनाए गए बोरिंग के केबिन की छत से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने घटनास्थल पर मामले की जांच की। मृतक की पहचान फतेपुर टोला के बैजू यादव के 18 साल के बेटे पप्पू कुमार के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार पप्पू कुमार शुक्रवार की दोपहर अपने घर से बाहर गया था। शाम तक वापस नहीं लौटने पर स्वजन खोजबीन शुरू की। तभी ग्रामीणों ने धरहरा निरखपुर बधार में स्थित बोरिंग के केबिन में गमछी से गला बंधा हुआ व लटका पप्पू कुमार का शव मिलने की सूचना मिली।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पालीगंज पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पालीगंज प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले में अभी तक किसी ने थाने में एफआईआर नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed