February 8, 2025

मोतिहारी में आठ साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या, यहां मिला शव

मोतिहारी। जिले में आठ साल के एक बच्चे को अगवा करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह बच्चा कल शाम से लापता था। शक्रवार को उसकी लाश बांस से टंगी हुई मिली। बच्चे की सनसनीखेज हत्या से ग्रामीण दहशत में हैं।

घटना से पूरे गांव में गुस्से और मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस बच्चे के परिजनों व गांववालों से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर रही है। उधर, बच्चे के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed