सुपौल में एनएच-57 पर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत व 20 यात्री घायल
सुपौल । राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी गांव के पास एनएच-57 पर तेज गति से आ रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना शुक्रवार सुबह 9.45 बजे की बताई जा रही है।
बलुआ बाजार से पुष्प विमान बस सुपौल जा रही थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। धर्मपट्टी गांव के पास चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। बस डिवाइडर से टकरा पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
दुर्घटना में बस के खलासी नुनू लाल यादव (50) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर भेजा।
थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि बस में सवार 20 लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है।