September 21, 2024

लखीसराय में हरोहर नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन भाई-बहन की मौत व एक की बची जान

लखीसराय । जिले में नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि एक और युवक इनके साथ नहाने गया था लेकिन उसकी जान बच गई।

जानकरी के अनुसार, पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव स्थित किऊल हरोहर नदी में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। डूबने वाले तीनों की पहचान सुबोध सिंह के बेटे रोहित कुमार (14), उसकी बहन खुशी कुमारी (12 साल) और उसके चचेरे भाई कारू सिंह के पुत्र राजा कुमार (21 साल) के रूप में हुई है।

राजा के पिता कारू सिंह ने बताया कि तीनों घर से सुमन चौक स्थित किऊल हरोहर नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से रोहित कुमार, खुशी कुमारी और राजा कुमार की डूबकर मौत हो गई। जबकि, राजा का छोटा भाई अंकित कुमार (21 साल) डूबने से बच गया।

रोहित व खुशी के पिता सुबोध सिंह ने बताया कि भगना और भगनी की शादी में दिल्ली के महरौली से गांव आए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सपरिवार शनिवार को दिल्ली जाने वाले थे। टिकट भी हो गया था, लेकिन इस बीच दुखद घटना हो गई। परिजन दिल्ली महरौली में मजदूरी का काम करता हैं।

थानाध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया कि रामचंद्रपुर गांव के चार भाई बहन किऊल नदी में स्नान करने गए थे, जिसमें दो भाई-बहन और एक अन्य चचेरे भाई की डूबकर मौत हो गई है। ग्रामीणों की मदद से राजा कुमार का शव बरामद कर लिया गया है। दो अन्य भाई-बहन को शव बरामद करने के लिए गोताखोर का सहारा लिया जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed